28 June 2024
By Business Team
पिछले कुछ समय से डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है, जिस कारण निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
हालांकि इस सेक्टर का एक शेयर तेजी से बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है और अब 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच चुका है.
इस स्टॉक में निवेशकों को एक साल में ही 246 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि लगभग 5 साल में करीब 2000 फीसदी चढ़ा है.
इसका मतलब है कि इस स्टॉक ने एक साल में 1 लाख को 3.5 लाख और करीब पांच साल में 1 लाख को 20 लाख रुपये बनाया है.
एक सप्ताह के दौरान इस स्टॉक ने 7.20% प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है और एक महीने में करीब 40 प्रतिशत चढ़ा है.
यह डिफेंस सेक्टर का स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है, जो पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है.
गुरुवार को मझगांव डॉक शिप के शेयर 8.22 प्रतिशत चढ़कर 4,416.35 रुपये पर बंद हुए.
हालांकि शुक्रवार को इसमें 1.80 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 4,334.20 रुपये पर है.
इस स्टॉक के 52 सप्ताह का निचला स्तर 1222.50 रुपये और इसका मार्केट कैप 82310 करोड़ रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.