25 May 2024
By Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में एक और स्टॉक ने 3 साल में गजब का रिटर्न दिया है. अब इसमें और ज्यादा तेजी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर आनंद राठी ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं.
डिफेंस सेक्टर का यह स्टॉक MTAR Technologies Ltd का है, जिसने तीन साल में अपने इश्यू प्राइस से 275 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयर 575 रुपये पर जारी किए थे और अब 2,143.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी के हैदराबाद में सात प्लांट्स हैं. MTAR Tech के बिजनेस सेगमेंट मजबूत ऑर्डर के लिए तैयार हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि देश में परमाणु, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में भी ऑर्डर बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इस कंपनी को फायदा मिल सकता है.
मोतीलाल ने कहा कि हम एमटीएआर टेक पर 'Buy' रेटिंग और 2,800 रुपये के टारगेट प्राइस रखते हैं.
शुक्रवार को MTAR Technologies के शेयर 1.45% बढ़कर 2,143.25 रुपये पर पहुंच गए, जिससे कुल बाजार पूंजीकरण 6,600 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
बता दें MTAR टेक डिफेंस, एयरोस्पेस, परमाणु और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों के लिए घटकों और उपकरणों का विकास और निर्माण करता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.