29 June 2024
By Business Team
शेयर बाजार में एक डिफेंस स्टॉक शानदार तेजी दिखा रहा है. पांच साल में इसने निवेशकों को मालामाल किया है.
मार्च 2023 में शेयर में तेजी आई और तब से इसने लगातार ऊपर की ओर बढ़त बनाए रखी है.
इस अवधि के दौरान इसके शेयर की कीमत 26 प्रति शेयर से बढ़कर 170 रुपये पर पहुंच चुका है, जिसने 554 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
पिछले 16 महीनों में से 13 महीनों में स्टॉक पॉजिटिव रहा है, इसने जून 2023 में 50 प्रतिशत का उच्चतम मंथली प्रॉफिट दर्ज किया है.
चालू महीने में यह शेयर 194 रुपये प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. यह 200 रुपये के करीब पहुंच गया.
इस महीने यानी जून में यह पहले ही 40% बढ़ चुका है, जो कंपनी के लगातार ऑर्डर जीतने के कारण हुआ है.
स्टॉक में हाल ही में आई तेजी ने इसे पिछले तीन वर्षों में 1800 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है और पिछले पांच सालों में 4150 प्रतिशत की तेजी दिखाई है.
यह कंपनी पांच साल पहले सिर्फ 4 रुपये के भाव पर थी. ऐसे में देखें तो पांच साल में इसने 1 लाख को 41.50 लाख रुपये में बदला है.
यह कंपनी अवंटेल है, जो एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों के लिए वायरलेस, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार सिस्टम और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के डिजाइन, विकास और रखरखाव पर काम करती है.
नोट- किसी भी स्टॉक में खरीदारी से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.