18 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं और 20 फरवरी को नए सीएम शपथ ले सकते हैं.
इस Oath Ceremony में शामिल होने वाले खास मेहमानों की लिस्ट के बारे में भी खबरें सामने आने लगी हैं.
हालांकि, अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर आखिरी दौर का मंथन जारी है.
प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, तो आशीष सूद, रेखा गुप्ता, विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन और शिखा रॉय का नाम भी लिस्ट में है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में BJP नेताओं के साथ ही बिजनेस और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों समेत करीब 30,000 लोग शामिल हो सकते हैं.
Delhi CM Oath Ceremony में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात से ही रामलीला मैदान में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी जाएगी और सिर्फ VVIP वाहनों को आने की अनुमति होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, NDA गठबंधन के 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) भी शामिल हो सकते हैं.
इस शपथ ग्रहण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा और इसमें कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार भी शामिल होंगे.