सिर्फ इतने रुपये में पहुंच जाएंगे अयोध्‍या... दिल्‍ली से शुरू हुई पहली फ्लाइट

30 Dec 2023

By Business

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्‍या (Ayodhya) दौरे पर हैं. यहां उन्‍होंने महर्षि वाल्मिकी नए एयरपोर्ट (New Airport of Ayodhya) का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही उन्‍होंने 15,700 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी और पीएम ने पुनर्विकसित रेलवे स्‍टेशन से वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की  

इस बीच Indigo ने दिल्‍ली से अयोध्‍या के नए एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट की शुरुआत की.

अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर यात्रियों का स्वागत किया.

भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए. वहीं एयरलाइन ने केक काटकर पहली फ्लाइट की शुरुआत की.

22 जनवरी को अयोध्‍या में भव्‍य प्राण प्रतिष्‍ठा का आयोजना होगा. इस बीच भारी संख्‍या में श्रद्धालुओं को रामनगरी पहुंचने का अनुमान है.

अगर आप भी अयोध्‍या जाना चाहते हैं तो बस 4000 हजार रुपये खर्च में पहुंच जाएंगे.

इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक 6 जनवरी को दिल्‍ली से अयोध्‍या के लिए फ्लाइट का किराया 3,999 रुपये है.

10 जनवरी को दिल्‍ली से अयोध्‍या फ्लाइट का टिकट (Delhi to Ayodhya Flight) 3,597 रुपये है. वापसी के लिए किराया 3,598 रुपये है.

अगर अहमदाबाद से अयोध्‍या जाना चाहते हैं तो 5,199 रुपये में इंडिगो की फ्लाइट से जा सकते हैं.