09 Feb, 2023 By: Business Team

नीता अंबानी की क्लास लेते थे ससुर धीरूभाई, पूछते थे ऐसे सवाल!

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एक बिजनेस वुमन के तौर पर पहचानी जाती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने फैशन सेंस और महंगे शौक के लिए भी चर्चित हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंबानी फैमिली की बहू बनने से पहले नीता बेहद सादा जिंदगी जी रही थीं और एक स्कूल में टीचर की जॉब करती थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नीता अंबानी क्लासिकल डांसर भी हैं और उनके डांस परफॉर्म को देखने के दौरान ही धीरूभाई ने उन्हें अपनी बहू चुन लिया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लगभग हर पारिवारिक समारोह में वे परिवार को लेकर डांस करती नजर आती हैं, इससे डांस के प्रति उनका लगाव झलकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी से शादी के बाद नीता अंबानी की लाइफस्टाइल में जबरदस्त बदलाव आया.

Pic Credit: urf7i/instagram

लग्जरी लाइफस्टाइल के बाद भी परिवार को कैसे एकजुट रखना है? नीता ने अपने ससुर धीरूभाई अंबानी से ही सीखा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Nita Ambani ने खुद कई बार इस बात का जिक्र भी किया है कि 'पापा (धीरूभाई अंबानी) एक कठिन टास्क मास्टर थे.'

Pic Credit: urf7i/instagram

धीरूभाई हर रोज अपनी बहू नीता अंबानी की आधे घंटे की क्लास लेते थे और उनसे कई तरह के सवाल-जवाब करते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

नीता अंबानी के मुताबिक, पापा उनसे देश-दुनिया के तमाम मुद्दों से लेकर मार्केट, पॉलिटिक्स और कंपनी से जुड़े सवाल करते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खास बात ये है कि ससुर के पूछे गए ज्यादातर सवालों का नीता अंबानी सही जवाब नहीं दे पाती थी, उन्होंने खुद इसे स्वीकार किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नीता अंबानी कहती हैं कि पापा हमें परख रहे थे कि हम कितना सीख चुके हैं, उनका सिखाया आज भी हमारे जेहन में ताजा है.

Pic Credit: urf7i/instagram