29 AUG 2024
By Business Team
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infra) एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है.
इसने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है. आज 29 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई.
गुरुवार को यह स्टॉक 2 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 1,545 रुपये पर बंद हुआ.
यह देश की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों में से एक है.
अभी कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,142 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 1,644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है.
18 सितंबर को इसके शेयर 23 रुपये के भाव पर थे, जो अब 1,545 रुपये पर पहुंच गए हैं.
इस अवधि यानी 1 साल में इस शेयर ने 6,531.12% या 66 गुना रिटर्न दिया है.
इसका मतलब है किसी ने एक साल पहले इसमें एक लाख लगाया होगा तो उसका एक लाख आज 66 लाख रुपये हो चुका होगा.
छह महीने में इस स्टॉक ने 4 गुना और जनवरी से अभी तक इस शेयर ने 9 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.