100 रुपये का शेयर पहले दिन ही ₹240 के पार, निवेशकों को बंपर मुनाफा! 

3 July 2024

By Business Team

शेयर बाजार में एक कंपनी लिस्‍ट हुई है, जिसने पहले दिन ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 

100 रुपये के प्राइस बैंड पर इसके शेयर आए थे, जो पहले दिन ही 240 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. 

पहले दिन ही इसने निवेशकों को 140 प्रतिशत का प्रीमियम दिया यानी पहले दिन ही निवेशकों का पैसा करीब 2.5 गुना हो गया. 

यह कंपनी डिएनस्टेन टेक है, जिसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून 2024 को खुला था और यह 28 जून तक ओपन रहा. 

डिएनस्टेन टेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 22.08 करोड़ रुपये का था. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं. 

लिस्‍ट होने के बाद Diensten Tech के शेयर में अपर सर्किट लग गया. कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपये पर पहुंच गए. 

आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 95.50 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.97 पर्सेंट रह गई है. 

कंपनी के प्रमोटर जे के ट्रेडर्स लिमिटेड, अभिषेक सिंघानिया, विपुल प्रकाश और टीना प्रकाश हैं. 

बता दें डिएनस्टेन टेक का आईपीओ (Diensten Tech IPO) टोटल 53.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.