8 May, 2023 By: Business Team

मुकेश अंबानी का घर देखा...जानें- कितनी दूर और किस घर में रहते हैं अनिल अंबानी

एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे महंगे घर में रहते हैं. 

उनके महलनुमा इस घर का नाम एंटीलिया (Antilia)  है और इसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है. 

ये देश ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे महंगा घर बताया जाता है, जो मुंबई के पॉश कुंबाला हिल के अल्टामाउंट रोड पर है.

देश के महंगे घरों की बात आती है तो मुकेश अंबानी ही नहीं, उनके छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का भी जिक्र होता है. 

दरअसल, अनिल अंबानी अपनी फैमिली के साथ लगभग 5,000 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं. 

Anil Ambani का आलीशान घर एक 17 मंजिला इमारत है और इसका नाम एबोड (Abode) है.

Antilia जहां देश के महंगे घरों में पहले नंबर पर आता है, तो वहीं Abode तीसरा सबसे महंगा है. 

एबोड बिल्डिंग मुंबई के नरगिस दत्त रोड, पाली हिल में बनी हुई है और एंटीलिया से इसकी दूरी बेहद कम है. 

अगर आप एंटीलिया से एबोड का सड़क के रास्ते जाते हैं, तो फिर आपको लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगेगा. 

लग्जरी सुविधाओं से लैस इन दोनों गगनचुंबी इमारतों के बीच की दूरी सिर्फ 14.1 किलोमीटर ही है.