29 Oct 2024
By: Business Team
देश में दिवाली (Diwali 2024) की धूम नजर आ रही है और लेकिन इस बार रोशनी के इस पर्व को लेकर कन्फ्यूजन भी है.
31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर किस दिन दिवाली मनाई जानी है? इस बार त्योहार मनाने की सही तारीख को लेकर ये सस्पेंस देखने को मिला है.
हालांकि, जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्वत परिषद द्वारा आयोजित धर्मसभा में सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का फैसला लिया गया है.
अब सवाल ये कि Diwali पर किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे, तो ये भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से साफ किया गया है.
आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें, तो दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों तारीखों को Bank Holiday घोषित है.
लेकिन, ये बैंकों में ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हैं, जिसकी डिटेल RBI के वेबसाइट पर शेयर की गई है.
31 अक्टूबर को अहमदाबाद, ऐजावल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं 1 नवंबर को भी Diwali Bank Holiday घोषित हैं. इस दिन अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग और श्रीनगर में बैंक ब्रांच क्लोज रहेंगी.
इसके साथ ही बता दें कि नवंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ रविवार के अवकाश शामिल हैं.