मुहुर्त ट्रेडिंग पर 5 साल से लगातार फायदा... क्या इस बार भी बरसेगा पैसा?

12 Nov 2023

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में दिवाली (Diwali) पर खास मुहुर्त ट्रेडिंग की परंपरा है. 

इस मौके पर छुट्टी वाले दिन भी मार्केट ट्रेडिंग के लिए ओपन होता है, हालांकि ये महज एक घंटे के लिए ही खुलता है.

करीब 5 दशक से चली आ रही Muhurat Trading आज शाम के 6 बजे से 7.15 बजे तक होगी. इसमें शुरुआती 15 मिनट प्री-ओपन सेशन है.

संवत 2080 की शुरुआत के साथ हो रही मुहुर्त ट्रेडिंग में इस बार भी सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिल सकता है.

मुहुर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार ने निवेशकों पर ज्यादातर पैसों की बरसात ही की है, बीते 15 साल में 12 बार ये बढ़त में रहा है.

वहीं पिछले पांच साल की अगर बात करें, इन अवधि में हर साल Stock Market ने निवेशकों को फायदा दिया है.

बीते साल 2022 में मुहुर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर बंद हुआ था, वहीं 2021 में इसमें 296 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.