03 Jan 2025
Bu Business Team
एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड (DMart) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में तूफानी तेजी देखने को मिली है.
राधाकिशन दमानी का यह शेयर 12 फीसदी की बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहा था. यह तेजी तब आई जब कंपनी ने तिमाही नतीजे को लेकर अपडेट दिया है.
कंपनी ने तीसरी तिमाही के अपडेट में कहा कि तिमाही के लिए परिचालन से उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल17.18 फीसदी बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 11,304.58 करोड़ रुपये था.
डीमार्ट के शेयर बीएसई पर 12.33 प्रतिशत बढ़कर 4,064.15 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. इसके बावजूद, पिछले एक साल में शेयर में मात्र 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा कि कमजोर दूसरी तिमाही के बाद राजस्व में इजाफा 17-20 प्रतिशत सालाना सीमा तक पहुंच गई.
ब्रोकरेज ने डीमार्ट पर 'खरीदें' और 5,300 रुपये का लक्ष्य रखने का सुझाव दिया, क्योंकि यह 18 स्टोर जोड़ रहा है, जिससे वित्त वर्ष 25 में कुल स्टोर बढ़ोतरी 40 हो जाएगी.
दिसंबर 2021 तिमाही में डीमार्ट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 9,065.02 करोड़ रुपये रहा. सितंबर तिमाही के अंत में दमानी और उनके परिवार और अन्य प्रमोटर संस्थाओं के पास डीमार्ट की 74.65 फीसदी हिस्सेदारी थी.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक उसके स्टोरों की कुल संख्या 387 थी.
अभी डीमार्ट के शेयर 12.37 फीसदी चढ़कर 4052 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसने एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.