पेंसिल और आर्ट्स प्रोडक्ट निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ (DOMS IPO) को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है.
ये इश्यू 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और खुलने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह भर गया था.
बीते कारोबारी दिन बुधवार को आईपीओ के पहले दिन ही निवेशकों द्वारा इसे 5 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था.
ओपन होने के दूसरे दिन गुरुवार को भी इस पर निवेशक फिदा नजर आ रहे हैं, और ये 8 गुना सब्सक्राइब्ड हो चुका था.
इस आईपीओ को अब तक कुल 8.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें रिटेल कैटेगरी का 27.62 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया है.
सुबह 11 बजे कर QIB कैटेगरी को 0.07 गुना, तो वहीं NII कैटेगरी को 13.03 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हो चुका था.
इस इश्यू में 15 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकते हैं. कंपनी ने बाजार से 1200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना IPO पेश किया है.
आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले 12 दिसंबर को इसे एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था, जिनसे इसने 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
इश्यू के तहत प्राइस बैंड (DOMS IPO Price Band) 750-790 रुपये तय किया गया है और ये Grey Market में भी धमाल मचा रहा है.
ग्रे-मार्केट में यह आईपीओ 500 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, इस हिसाब से Share Market में इसकी लिस्टिंग 1200 रुपये के पार हो सकती है.
नोट- Share Market या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.