भारत में ट्रंप के एक फ्लैट की इतनी कीमत, मुंबई-पुणे और गुरुग्राम वाले सबसे महंगे

20 Jan 2025

By: Business Team

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज  शपथ लेने वाले हैं.

78 साल के ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में शुमार हैं और एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. रियल एस्टेट से मीडिया इंडस्ट्री तक में उनका कारोबार है.

भारत की अगर बात करें, तो यहां भी उनका बड़ा बिजनेस फैला हुआ है, जो मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में है.  

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का इन भारतीय शहरों में रियल एस्टेट बिजनेस (Trump Real Estate Business) फैला हुआ है.

Mumbai, Pune, Gurugram और Kolkata जैसे शहरों में आपको 'ट्रंप टॉवर' (Trump Tower) देखने को मिल जाएंगे.

'दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन', भारत में लोढा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो संग मिलकर रियल एस्टेट बिजनेस करती है.

ट्रंप टॉवर में मौजूद लग्जरी फ्लैट्स की कीमत भले ही काफी ऊंची है, लेकिन ये बेहद डिमांड में रहते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें, तो पुणे स्थित पंचशील ट्रंप टावर में फ्लैट की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 17 करोड़ तक जाती है.

इसी तरह राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स है, जो सेक्टर 65 में मौजूद है. यहां फ्लैट की कीमत करीब 10Cr से 18Cr तक है.

कोलकाता में ट्रंप टॉवर यूनिमार्क ग्रुप, RDB ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के साथ काम करती है और यहां फ्लैट की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

बात करें Mumbai Trump Tower की, तो इसमें फ्लैट 9 करोड़ रुपये से शुरू होकर 23 करोड़ तक जाते हैं.

भारत में पहली बार ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने साल 2013 में एंट्री ली थी और पिछले 11 वर्षों में कारोबार कई बड़े शहरों में फैल चुका है.

ट्रंप की कंपनी 'दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन' भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 5 से ज्यादा लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है.