Trump ने भारत पर लगाया 27% टैरिफ, बिखर गए ये शेयर! 

03 APR 2025

Himanshu Dwivedi

डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 27 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है. यह तत्‍काल प्रभाव से लागू हो चुके हैं. ऐसे में कुछ शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. 

ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्‍यादा आईटी शेयर प्रभावित हुए हैं. इसके बाद ऑटो सेक्‍टर के शेयर भी टूटे हैं. 

TCS शेयर में 3 फीसदी टूटकर 3437 रुपये पर है. Infosys के शेयर 2.65% गिरकर 1509 रुपये पर पहुंच गए. 

HCL Tech के शेयर 2.62 फीसदी गिरकर 1488 रुपये पर हैं. Wipro के शेयर करीब 2 फीसदी गिरे हैं. 

टेक महिंद्रा के शेयर 2.61 फीसदी गिरे हैं. KPIT टेक्‍नोलॉजी के शेयर करीब 5 फीसदी गिरे हैं. नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज के शेयर 1.48 प्रतिशत टूट चुके हैं. 

एग्रीकल्‍चर शेयरों की बात करें तो PI Industries के शेयर 2.20, UPL के शेयर 2.71 फीसदी टूटे हैं. 

इसी तरह, Sharda Cropchem के शेयर 9 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 523 रुपये पर पहुंच गया. 

ऑटो शेयर की बात करें तो Tata Motors, Eicer Motors और हुंडई मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 

टाटा मोटर्स के शेयर 1.63 फीसदी गिरकर 660 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

नोट- किसी भी शेयर में वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.