देश में महंगाई (Inflation) एक बार फिर बढ़ने लगी है. पहले रिटेल और अब थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है.
बीते दिनों जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.69% पर पहुंच गई है, जो इसका चार महीने का उच्च स्तर है.
अब थोक महंगाई (WPI) में भी दिसंबर महीने में इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 0.73 फीसदी पर पहुंच गई है.
इससे पहले अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 महीने तक थोक महंगाई दर लगातार शून्य से नीचे रही थी.
वहीं बीते साल नवंबर महीने में ये माइनस से उठकर शून्य के ऊपर आई थी और 0.26 फीसदी दर्ज की गई थी.
अब एक बार फिर इसमें इजाफा हुआ है. एस्कपर्ट्स का मानना है कि खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी के चलते थोक महंगाई बढ़ी है.
फूड प्रोडक्ट्स, खासतौर पर सब्जियों और दालों की कीमतों में आए तेज उछाल का इसमें अहम योगदान रहा है.
खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति दिसंबर में बढ़कर 9.38 फीसदी रही, जो नवंबर में 8.18 फीसदी पर थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बताया गया कि मशीनरी व कंपोनेंट्स, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑप्टिकल प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ी हैं.