छुट्टी के दिन ऑफिस से आया फोन, तो लगेगा फाइन
फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने एक दिलचस्प पॉलिसी बनाई है.
छुट्टी के दिन कर्मचारियों को ऑफिस से काम से जुड़े कोई भी कॉल या मैसेज नहीं किए जाएंगे.
छुट्टी के दिन काम करने के लिए कोई उन्हें परेशान करता है, तो उसपर भारी जुर्माना लगेगा.
कर्मचारी अपनी छुट्टी बेहतर तरीके से बिता सकें इसलिए कंपनी नई पॉलिसी लेकर आई है.
ड्रीम11 की 'अनप्लग पॉलिसी' के तहत कर्मचारी हफ्ते भर की छुट्टियों के दौरान काम से अलग हो सकते हैं.
'अनप्लग' अवधि के दौरान किसी कर्मचारी से संपर्क करने वाले पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा.
पॉलिसी को यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है कि कंपनी किसी कर्मचारी पर निर्भर न हो.
ड्रीम11 के कर्मचारी अब बेफिक्र होकर कहीं पर भी अपनी छुट्टी बिता सकेंगे.
ड्रीम11 की नई पॉलिसी से कर्मचारी काफी खुश बताए जा रहे हैं.