ड्रोन बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी ideaForge Tech का IPO आज ओपन हो गया है.
आइडियाफोर्ड के इश्यू का साइज 567 करोड़ रुपये है और निवेशक इसमें 29 जून तक पैसा लगा सकेंगे.
शेयरों के लिए 638-672 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और लॉट साइज 22 शेयरों का है.
एक दिन पहले इसे एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था, इसके तहत 23 निवेशकों से कंपनी ने 254.88 करोड़ रुपये जुटाए.
ग्रे-मार्केट में भी कंपनी के शेयर धमाल मचा रहे हैं और 490 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं.
IPO के तहत 240 करोड़ के नए शेयर, जबकि OFS के जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू के 48,69,712 शेयर जारी किए गए.
इश्यू का 75% कोटा QIB, 15% हिस्सा NII और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
इसके शेयरों का अलॉटमेंट 4 जुलाई को होगा और BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग 7 जुलाई को हो सकती है.
आइडियाफोर्ज अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) बनाती है, जिसका इस्तेमाल मैपिंग, सिक्योरिटी और सर्विलांस में होता है.
बता दें, '3 इडियट' फिल्म में अभिनेता आमिर खान जो ड्रोन उड़ाते हुए दिखे थे, वो इसकी कंपनी का था.