आमिर-रणबीर ने यहां लगाया दांव, IPO आते ही पैसा हुआ डबल!
आमिर खान और रणबीर कपूर फिल्मों के अलावा निवेश के जरिए भी मोटी रकम कमा रहे हैं.
उनके इन्वेस्टमेंट वाली एक कंपनी के IPO ने दोनों अभिनेताओं को खूब मुनाफा कराया है.
रिपोर्ट्स की मानें DroneAcharya Aerial में अभिनेता आमिर खान ने 25 लाख रुपये लगाए थे.
इन 25 लाख रुपये के बदले अभिनेता आमिर खान ने द्रोणाचार्य एरियल के 46,600 शेयर खरीदे थे.
वहीं रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये के निवेश के बदले इस कंपनी में 37,200 शेयर खरीदे थे.
IPO से पहले सभी निवेशकों ने 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव इस कंपनी में निवेश किया था.
बीते सप्ताह शेयर मार्केट में इसकी जोरदार लिस्टिंग हुई और अब निवेशक डबल मुनाफे में हैं.
इस तरह बॉलिवुड अभिनेताओं आमिर खान और रणबीर कपूर का निवेश भी दोगुना हो गया है.
Drone बनाने वाली कंपनी का IPO निवेश के लिए 13 से 15 दिसंबर तक ओपन हुआ था.
Pic Credit: urf7i/instagram23 दिसंबर 2022 को इस IPO की लिस्टिंग जोरदार प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर हुई थी.
Pic Credit: urf7i/instagramआईपीओ के तहत कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 52-54 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था.
Pic Credit: urf7i/instagram