Drone बनाती है कंपनी, इंडियन आर्मी से एक ऑर्डर मिलते ही शेयर बना रॉकेट  

18 March 2024

Credit: Credit Name

ड्रोन बनाने वाली भारतीय कंपनी DroneAcharya Arial का शेयर सोमवार को रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया.

एक ओर जहां शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती नजर आ रही थी, तो वहीं ड्रोनआचार्य एरियल का शेयर 9% तक उछल गया.

स्टॉक मार्केट में कारोबार खत्म होने पर ड्रोन मैन्युफैक्चरर कंपनी का शेयर 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 145.85 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.

कंपनी के शेयर में अचानक से ये तेजी इंडियन आर्मी (Indian Army) से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिली.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की ड्रोन लैब के लिए आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति को लेकर DroneAcharya और सेना के बीच करार हुआ है.

शुरुआती कारोबार के दौरान DroneAcharya Arial Share 9.39 फीसदी तक उछलकर 152 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था.

शेयर में इस तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उछाल आया और ये बढ़कर 350.23 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

ड्रोनआचार्य के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों (Investors) को बीते एक साल में 25 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.  

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.