भारत पर राज करती थी ईस्ट इंडिया कंपनी, अब बेचती है चाय-कॉफी...

By: Business Team

ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) का नाम पढ़े-लिखे लोगों के साथ ही, जो लोग कभी स्कूल नहीं गए, वे भी जानते होंगे.

सन 1600 ईस्वी के आस-पास भारत की जमीन पर पहला कदम रखने वाली इस कंपनी ने सैकड़ों साल तक देश पर राज किया.

एक हिसाब से देखें तो ईस्ट इंडिया कंपनी भारत की पहली कंपनी थी, भले ही यह भारतीय न होकर अंग्रेजों की थी. 

मजेदार बात ये है कि भारत को गुलाम बनाने वाली इस ईस्ट इंडिया कंपनी के मालिक अब एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन है.

भारतीयों पर लंबे समय तक हुकूमत करने वाली East India Company के चेयरमैन और CEO संजीव मेहता (Sanjiv Mehta) हैं. 

संजीव मेहता ने 2010 में 15 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी को खरीदने के बाद बड़ा बदलाव किया और इसे एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में तब्दील कर दिया.

फिलहाल, सैकड़ों साल का इतिहास रखने वाले यह कंपनी अब चाय, कॉफी, चॉकलेट आदि की ऑनलाइन बिक्री करती है.

अब इस East India Company को विदेशी नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से इंडियन कंपनी के तौर पर जाना जाता है.