image

अचानक क्रैश हुआ ये शेयर... 12 रुपये पर आया भाव, क्‍या आपके पास भी? 

AT SVG latest 1

16 APR 2025

Himanshu Dwivedi

image

आज यानी बुधवार को कारोबार के दौरान एक शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर दोपहर बाद तेजी से गिरे. 

image

इस शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई कि इसका भाव 12 रुपये के नीचे चला गया. यह शेयर इज ट्रिप प्‍लानर लिमिटेड (Easy Trip Planners Ltd) है. 

cropped Britannia ShareITG 1741279597597

इंट्राडे के दौरान यह शेयर 11 फीसदी तक टूट गया, जब ED ने कंपनी के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया, जो EaseMyTrip के प्रमोटर्स निशांत पिट्टी से लिंक्‍ड थे. 

Gensol Engineering Share CrashITG 1741595347204

EaseMyTrip इज ट्रिप प्‍लानर्स की सहायक कंपनी है. यह आज  10.86% टूटकर 11.90 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन 7.88% गिरकर 12.28 रुपये पर बंद हुआ. 

IndusInd Bank Stock Crash 1ITG 1741673015830

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,288.34 करोड़ रुपये है. छह महीने में  यह शेयर 24 फीसदी गिरा है. 

Stock Market 2025 02 11T105126211ITG 1739865743375

साल 2025 की बात करें तो यह शेयर अभी तक 21 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है. एक साल के दौरान इसमें 45 फीसदी गिरावट आई है. 

image

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे भारत में 15 लोकेशन पर इस कंपनी को लेकर छापेमारी चल रही है. 

इसमें मुंबई, दिल्‍ली, गुरुग्राम, चंड़ीगढ, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्‍नई और सम्‍बलपुर शामिल है. 

Coforge Share 1ITG 1743316128010

इस शेयर के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 23.90 रुपये और 52 वीक का निचला लेवल 10.80 रुपया है. 

cropped Stock In Focus 1ITG 1744527181821

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)