कहीं बिखर ना जाएं Suzlon के शेयर? ED से जुड़ी आई ये बड़ी खबर! 

25 Dec 2024

By Business Team

सुजलॉन एनर्जी से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है, जिसका असर कल इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. 

सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल 75 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. पिछले एक महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों को 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 

अब खबर आई है कि सुजलॉन एनर्जी कंपनी पर ईडी ने एक मामले को लेकर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 

मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि उसे अपनी अब समाहित सहायक कंपनी सुजलॉन विंड इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 (FY17) तक पूरे किए गए शिपमेंट के लिए चुनिंदा निर्यात आय की वसूली में देरी पर प्रवर्तन निदेशालय (हैदराबाद) से जुर्माना आदेश मिला है. 

कंपनी ने एक्‍सचेंजों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से यह मामला चल रहा था, जो अब खत्‍म हो चुका है. कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 64.70 रुपये पर बंद हुए थे. 

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांती बाथिनी ने कहा कि हाई रिस्‍क उठाने की क्षमता वाले निवेशक सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीद सकते हैं. 

एक्‍सपर्ट्स ने टेक्निकल तौर पर इस शेयर का सपोर्ट 66-63 रुपये प्रति शेयर रखा है, जबकि टारगेट 70 रुपये दिया है. 

सेबी में रजिस्‍टर्ड शोध विश्लेषक एआर रामचंद्रन ने बताया कि सुजलॉन को 66 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है और यह 78 रुपये तक भी जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर पर दांव लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.