बस ₹8000 मंथली निवेश... और बन जाएंगे करोड़पति! जानिए डिटेल 

10 Mar 2024

By Business Team

अगर आप भी करोड़ों रुपये एक लंबे समय में इक्‍कठा करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. 

सरकारी योजना की मदद से आप हर महीने एक छोटी रकम जमा करके कुछ सालों में करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं. 

हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) के बारे में, जो आपको करोड़पति बना सकता है. 

इस योजना के तहत 15 साल की मैच्‍योरिटी होती है, जिसे 5-5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. 

वहीं पीपीएफ योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं. यानी कि आप  8333 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

अगर आप हर महीने  8333 रुपये 25 साल तक निवेश करते हैं तो आपकी कुल राशि ब्‍याज के साथ 1 करोड़ 3 लाख रुपये के आसपास होगी. 

पीपीएफ योजना के तहत सरकार 7.1 फीसदी का ब्‍याज देती है. यह टैक्‍स सेविंग स्‍कीम के तहत आती है. 

इस योजना में 500 रुपये सालाना से भी निवेश किया जा सकता है और सालाना अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं. 

पीपीएफ पहली बार जनता के लिए वर्ष 1968 में वित्त मंत्रालय के नेशनल सेविंग इंस्टिट्यूशन द्वारा पेश किया गया था. 

तब से लेकर यह लोगों के लिए लॉन्‍ग टर्म में बेहतर रकम देने के तौर पर उभरा है.