इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, मिला बड़ा ऑर्डर, तो 5% उछला शेयर

23 Dec 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 800 अंक, तो निफ्टी 246 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है.

इस बीच इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो का शेयर भी गदर मचा रहा है.

JBM Auto Share मार्केट ओपन होने पर 1715 रुपये पर खुला और कुछ ही मिनटों में उछलकर 1720 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा.

शेयर में तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी इजाफा हुआ और ये बढ़कर 19630 करोड़ रुपये हो गया.

ईवी कंपनी जेबीएम के शेयर में ये तेजी दरअसल, कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद देखने को मिली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को 343 इलेक्ट्रिक बस बनाने और सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है.

ये ऑर्डर जेबीएम को अहमदाबाद BRTC से हासिल हुआ है और इस सौदे की वैल्यू करीब 1800 करोड़ रुपये है.

कंपनी के शेयर में लंबे समय तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बीते एक महीने में इसमें रिकवरी आई है और ये 13% के आस-पास चढ़ा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.