दिवाली के समय ऐसे रखें इलेक्ट्रिक कार का ध्यान

दिवाली के त्योहारी मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की देखभाल है जरूरी. 

पटाखों या उससे निकली चिंगारी से इलेक्ट्रिक गाड़ी को बचाएं.

आग से बचाव के लिए अपनी ईवी में एक अग्निशमन यंत्र जरूर रखें.

रिमूवेबल बैटरी वाली कार से दिवाली के दौरान उसे निकाल कर अलग रख सकते हैं. 

इलेक्ट्रिक चार्जिंग के सॉकेट इत्यादि को ठीक से कवर करके रखें. 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पास दिया या अगरबत्ती रखने से बचें.

दिवाली के त्योहार के दौरान अपनी ईवी की खिड़कियां खुली ना छोड़ें 

चार्ज होती अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के आसपास पटाखे ना छोड़ें. 

इसके अलावा अपनी ईवी के इंश्योरेंस को हमेशा अपडेट रखें.