09 Apr 2024
BY: Business Team
दुनिया के सबसे अमीरों (World's Richest) की लिस्ट में बीते कुछ दिन से खासा उलटफेर देखने को मिल रहा है.
बीते शुक्रवार को मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने जोरदार छलांग लगाते हुए एलन मस्क (Elon Musk) पीछे छोड़ दिया.
Elon Musk ने 24 घंटे के भीतर जोरदार कमबैक करते हुए Top-10 Billionaires की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ में 5.78 अरब डॉलर का उछाल आया है और ये बढ़कर 186 अरब डॉलर हो गई है.
वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में इस दौरान 2.77 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है और मेटा सीईओ की नेटवर्थ 184 अरब डॉलर रह गई है.
हालांकि, दोनों अरबपतियों की संपत्ति में अंतर की बात करें, तो ये बेहद कम है. मस्क और जुकरबर्ग में महज 2 अरब डॉलर का फासला है.
गौरतलब है कि Tesla CEO एलन मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 42.7 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है.
वहीं दूसरी ओर Facebook के मार्क जुकरबर्ग की दौलत में साल 2024 के बीते तीन महीनों में 56.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.