एक दिन में पलट गई बाजी... Elon Musk फिर बने नंबर-1 अमीर

31 May 2024

By: Business Team

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में एक बार फिर बाजी पलट गई है.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपना खोया रुतबा वापस पाते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.

गुरुवार को वे तीसरे पायदान पर थे, लेकिन एक ही दिन में Forbe's के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 210.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

उन्होंने फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी नेटवर्थ 201 अरब डॉलर है.  

वहीं अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के नीचे 197.4 अरब डॉलर रह गई है, वे तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Shares) में आए करीब 2 फीसदी के उछाल का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है.  

अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 163.9 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग, पांचवें पर 146.2 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन और छठे पर 142.6 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज शामिल हैं.

सातवें सबसे अमीर 136.6 अरब डॉलर के साथ सर्ग्रेई ब्रिन, आठवें पायदान पर 134.9 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे का नाम आता है.

माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) 128.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ नौंवे नंबर पर, जबकि स्टीव बाल्मर 123.1 अरब डॉलर के साथ 10वें पायदान पर हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, Reliance चेयरमैन भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 112.2 अरब डॉलर नेटवर्थ के सात लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.