मस्क-अर्नाल्ट में कांटे की टक्कर... दोनों की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार

मस्क-अर्नाल्ट में कांटे की टक्कर... दोनों की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार

BY: Business Team

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. 

मस्क और बर्नार्ड दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ तेज रफ्तार के बढ़ते हुए 200 अरब डॉलर के पार पहुंच चुकी है. 

बीते साल 2022 के अंत में फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने मस्क से नंबर-1 अमीर का ताज छीना था. 

तो वहीं इस साल संपत्ति में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के चलते एलन मस्क फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए. 

Forbe's की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, दौलत की रेस में दोनों अमीरों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. 

Elon Musk की नेटवर्थ 237.7 अरब डॉलर है, तो वहीं Bernard Arnault की संपत्ति 230.3 अरब डॉलर हो गई है. 

अन्य अमीरों की बात करें तो 153 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस तीसरे और 149.2 अरब डॉलर संग लैरी एलिसन चौथे सबसे अमीर हैं. 

टॉप-10 लिस्ट में 119.3 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स पांचवें नंबर पर हैं, जबकि 114.1 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे छठे पायदान पर हैं. 

सातवें पर स्टीव बाल्मर (104 अरब डॉलर), आठवें पर लैरी पेज (102.2 अरब डॉलर), नौंवे पर मार्क जुकरबर्ग (101.8 अरब डॉलर) और 10वें पर कार्लोस स्लिम (101.3 अरब डॉलर के साथ हैं. )

भारतीय अरबपति में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 93 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान हैं. 

वहीं Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 51.4 अरब डॉलर है और वे 24वें पायदान पर मौजूद हैं.