दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है और एलन मस्क फिर नंबर-1 अमीर बन गए हैं.
Elon Musk की कंपनी Tesla के शेयरों में आए उछाल के चलते उनकी संपत्ति में जोरदार तेजी आई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 6.98 अरब डॉलर बढ़कर 187 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
इससे पहले टॉप-10 अमीरों में साल 2021 से लगातार एलन मस्क नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज रहे थे.
नेटवर्थ में इजाफे के साथ उन्होंने दिसंबर 2022 से सबसे अमीर रहे बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है.
बर्नार्ड अर्नाल्ट 185 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
Tesla के शेयर बीते कारोबारी दिन 5.46% की उछाल के साथ 207.63 डॉलर पर बंद हुए थे.
बीते साल 2022 में ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील के बाद से उन्हें भारी नुकसान हुआ था.
इसके चलते वे दुनिया के तमाम अरबपतियों में सबसे ज्यादा दौलत गवांने वाले अमीर बन गए थे.