एलन मस्क ने एक दिन में कमाए 70000 करोड़, अंबानी-अडानी को भी जोरदार फायदा

16 Dec 2023

By: Business Team

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज एलन मस्क जबरदस्त कमाई कर रहे हैं.

बीते 24 घंटे में ही Elon Musk की नेटवर्थ में 8.41 अरब डॉलर (करीब 70,000 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की संपत्ति भी बढ़कर 231 अरब डॉलर हो गई है.

अरबपतियों की लिस्ट में 181 अरब डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड हैं, जिन्हें एक दिन में 4.85 अरब डॉलर या 40000 करोड़ का फायदा हुआ है.  

अमेजन (Amazon) की फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 172 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

टॉप-10 में शामिल अन्य रईसों की बात करें, तो 138 अरब डॉलर के साथ Bill Gates चौथे, जबकि, 127 अरब डॉलर के साथ स्टीव वाल्मर 5वें नंबर पर हैं.

छठे सबसे अमीर 21 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे, सातवें 121 अरब डॉलर संग मार्क जुकरबर्ग और आठवें रईस 120 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज हैं.

लिस्ट में नौंवे पायदान पर 118 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन और दसवें नंबर पर 114 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन हैं.

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 92.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें पायदान पर काबिज हैं.

वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) 15वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी नेटवर्थ बढ़कर 85.1 अरब डॉलर हो गई है.