Date: 13.12.2022 By: Aajtak Business

Elon Musk से छिन गया नंबर-1 का ताज...

Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे हैं. 

नेटवर्थ घटने के चलते उनसे अब नंबर-1 का ताज छिन गया है.

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर नए अरबपति ने एंट्री मारी है. 

मस्क को पीछे छोड़ते हुए Bernard Arnault सबसे अमीर बने हैं. 

फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट अब तक दूसरे नंबर पर थे. 

फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क की अब नेटवर्थ 181.3 अरब डॉलर रह गई है. 

बर्नार्ड अर्नाल्ट 187.1 अरब डॉलर के साथ सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

टेस्ला सीईओ एलन मस्क 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.

मस्क ने एमेजॉन के Jeff Bezos को पछाड़कर ये मुकाम पाया था.

अब बेजोस 113.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे सबसे अमीर हैं.

फोर्ब्स की लिस्ट में अभी भी Gautam Adani तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. 

अडानी 134.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

मुकेश अंबानी 92.8 अरब डॉलर के साथ दुनिया का आठवें रईस व्यक्ति हैं.

लिस्ट में पांचवें नंबर पर 108.1 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे हैं.

छठे सबसे अमीर बिल गेट्स हैं. उनकी नेटवर्थ 106.5 अरब डॉलर है.

7वें अमीर लैरी एलिसन, नौंवे कार्लोस स्लिम और 10वें स्टीव बॉल्मर हैं.