एलन मस्क की संपत्ति में सुनामी... एक झटके में गंवाए 87000 करोड़ रुपये

22 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

दुनिया के नंबर-1 अमीर Elon Musk के लिए बीते 24 घंटे बेहद खराब साबित हुए हैं. 

मस्क की नेटवर्थ एक झटके में 10.7 अरब डॉलर या करीब 87000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई. 

इससे एक दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ था. 

टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर मस्क की ओर से किए गए ऐलान से टेस्ला के शेयर 5 फीसदी चढ़ गए थे. 

इसके बाद उनकी नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई थी, लेकिन ये फायदा एक दिन बाद ही नुकसान में बदल गया.

बुधवार को Tesla Inc के स्टॉक 5.46% तक टूटे और एलन मस्क को बड़ा नुकसान करा दिया. 

संपत्ति में आई इस सुनामी के बाद अब मस्क की नेटवर्थ कम होकर 232 अरब डॉलर रह गई है. 

अकेले एलन मस्क ही नहीं बल्कि Top-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल सभी अरबपतियों की नेटवर्थ गिरी है.

जेफ बेजोस के 1.02 अरब डॉलर डूबे, तो लैरी पेज को 2 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ. 

इसके अलावा बर्नार्ड अर्नाल्ट से लेकर बिल गेट्स, वॉरेन बफे तक की संपत्ति में कम हुई है. 

इस बीच मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 330 मिलियन डॉलर बढ़कर 88.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई. 

वहीं गौतम अडानी को 223 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ और उनकी नेटवर्थ 61.6 अरब डॉलर हो गई.