21 Jan 2025
By: Business Team
अमेरिका में Trump 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर से मेहमानों ने शिरकत की और इनमें भारतीय अरबपति और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए.
इस बीच US President की शपथ में सुंदर पिचाई से लेकर टिम कुक तक टेक दिग्गज एक फ्रेम में नजर आए.
इनमें टेक अरबपति मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, सुंदर पिचाई से लेकर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क तक एक साथ नजर आए.
Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी को लेकर अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'The Rerurn Of the King.'
तो वहीं गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने समारोह में शिरकत करने के साथ ही ट्रंप को बधाई दी.
Apple की सीईओ टिम कुक ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, 'ट्रंप के नए प्रशासन में इनोवेशंस को गति मिलेगी और नौकरियों में वृद्धि की उम्मीद है.'
शपथ ग्रहण समारोह में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ मौजूद रहे.
तो वहीं अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस कार्यक्रम में अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ दिखे.