21 Apr 2024
BY: Business Team
दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में शामिल एलन मस्क का प्रस्तावित भारत दौरा टल गया है और इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.
हालांकि, बिजनेस टुडे टीवी को शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि अब अरबपति मस्क सितंबर-अक्टूबर 2024 में भारत आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की भारत यात्रा के लिए नई तारीखों पर बातचीत की जा रही है.
पहले Elon Musk 21-22 अप्रैल को भारत आने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने भारत आने का प्लान टाल दिया.
एलन मस्क के भारत दौरे को लेकर सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा और मस्क की स्टारलिंक परियोजना के लिए प्रारंभिक मंजूरी के साथ एक रेड कारपेट बिछा दिया था.
इस बीच भले ही उनकी भारत यात्रा स्थगित होने के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन 23 अप्रैल 2024 की तारीख मस्क के लिए बेहद अहम है.
दरअसल, छंटनी की खबरों से टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के बाद कंपनी 23 अप्रैल को अपने पहली तिमाही के रिजल्ट्स का ऐलान करने की तैयारी कर रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के नतीजे के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है.
Elon Musk ने अपनी X Post में लिखा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं.