एलॉन मस्क ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, ट्रंप की जीत के बाद पैसों की बरसात  

24 Nov 2024

By: Business Team

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क (Elon Musk) पर पैसों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.

अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उनकी नेटवर्थ तूफानी तेजी से बढ़ रही है.

बीते 5 नवंबर के बाद Elon Musk Net Worth में ऐसा उछाल आया कि उन्होंने संपत्ति के मामले में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलॉन मस्क की नेटवर्थ बढ़कर अब 348 अरब डॉलर हो गई है.

इस आंकड़े को अब तक कोई अरबपति नहीं छू सका है और खास बात ये है कि इससे पहले सबसे ज्यादा नेटवर्थ का रिकॉर्ड भी मस्क के ही नाम था, जो उन्होंने तोड़ दिया है.

नवंबर 2021 में Elon Musk की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंची थी, लेकिन इसके बाद ये गिरकर 200 अरब डॉलर के नीचे भी आ गई थी.

बात करें, एलॉन मस्क की संपत्ति में ताजा उछाल के बारे में, तो ये अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से 84 अरब डॉलर तक बढ़ चुकी है.

बीते 5 नवंबर को मस्क की नेटवर्थ  264 अरब डॉलर थी, जो कि अब उछलकर 348 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई है.

बीते 24 घंटों में ही उनकी दौलत में 9.24 अरब डॉलर (78000 करोड़ रुपये से ज्यादा) का उछाल आया है, वहीं इस साल उनकी संपत्ति 119 अरब डॉलर बढ़ी है.