13 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
बीते दिनों दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) अपनी संपत्ति में गिरावट को लेकर चर्चा में थे.
लेकिन अब बाजी पलट चुकी है और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की नेटवर्थ में गिरावट के बजाय तेजी आने लगी है.
इसके पीछे की वजह देखें, तो Tesla Stocks में बीते दो कारोबारी दिनों में आई तेजी का असर उनकी संपत्ति पर दिखा है.
दरअसल, टेस्ला का शेयर 7.59 फीसदी की उछाल के साथ 248 डॉलर प्रति शेयर पर क्लोज हुआ था.
बीते 10 मार्च को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के चलते टेस्ला स्टॉक 15.43 फीसदी गिरकर 222.15 डॉलर पर आ गया था.
लेकिन बीते दो कारोबारी दिनों में इसने फिर रफ्तार पकड़ी है और ये करीब 17% तक चढ़कर 248.09 डॉलर पर आ गया है.
शेयर में आई इस तेजी के चलते Elon Musk Networth भी 319 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में मस्क की नेटवर्थ में 12.5 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का उछाल आया है.
गौरतलब है कि मस्क की Tesla भारत में एंट्री लेने वाली है, जबकि बीते दो दिनों में ही उनकी स्पेसएक्स कंपनी ने स्टारलिंक के लिए रिलायंस और एयरटेल जैसी दिग्गज भारतीय कंपनियों से करार भी किया है.