image

Elon Musk-Airtel के बीच बिग डील, आज शेयर पर दिखेगा असर!

AT SVG latest 1

12 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi 

image

एक और Tesla की भारत में एंट्री का रास्ता साफ हो गया है, तो दूसरी ओर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का Starlink अब जल्द ही भारत में दस्तक देगा.

image

Elon Musk की कंपनी SpaceX ने भारतीय टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel के साथ पार्टनर्शिप की है.

image

इसके तहत भारत में Starlink इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगी. हालांकि मस्क की कंपनी SpaceX को अभी भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस मिलना बाकी है.

एयरटेल की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया गया है कि उसने मस्क की SpaceX के साथ करार किया है.

इस डील का असर बुधवार को एयरटेल के शेयर (Airtel Share) पर देखने को मिल सकता है.

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय एयरटेल का शेयर जोरदार तेजी के साथ 1664 रुपये पर क्लोज हुआ था.

देश की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल का स्टॉक 1630 रुपये पर खुला था और कारोबार के दौरान 1676 रुपये तक गया था.

शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 9.94 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.