15 APR 2024
By Business Team
भारत आने से पहले एलन मस्क की कंपनी बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है.
कंपनी ग्लोबल स्तर पर कुल कर्मचारियों में से 10 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Electrek ने बताया कि करीब 15000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में मंदी से जूझ रही है, जिसके चलते जल्द ही छंटनी का निर्णय लिया जा सकता है.
Electrek की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के CEO एलन मस्क ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि "कुछ एरिया में रोल्स और जॉब फंक्शन के दोहराव" के चलते यह फैसला किया गया है.
इंटरनल मेमो में मस्क ने कहा कि हम कंपनी को ग्रोथ के अपने अगले फेज के लिए तैयार कर रहे हैं. इसलिए लागत में कमी और प्रोडक्शन बढ़ाने पर ध्यान देना आवश्यक है.
एलन मस्क ने कहा कि इसके लिए गहन समीक्षा की गई और इसके बाद छंटनी का फैसला लिया गया है.
ग्लोबल स्तर पर 10 फीसदी कर्मचारियों को निकाला जा सकता है, जिसके बारे में अभी कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें एलन मस्क भारत आने की तैयारी कर रहे हैं. वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
साथ ही टेस्ला भारत में ईवी कार निर्माण के लिए प्लांट लगाने की तैयारी में भी, जिसे लेकर एलन मस्क बड़े निवेश का ऐलान कर सकते हैं.