17 Dec 2024
By Business Team
स्टॉक मार्केट में एक शेयर हर दिन उछाल दिखा रहा है. इस शेयर ने सिर्फ 19 दिनों में ही कमाल का रिटर्न दिया है.
यह शेयर Enviro Infra Engineers है, जिसमें हर दिन धुआंधार तेजी देखी जा रही है. महज 2 दिन में ही यह स्टॉक 30 प्रतिशत के करीब रिटर्न दे चुका है.
17 दिसंबर यानी कल कंपनी के शेयर बीएसई में 341.30 रुपये के लेवल पर खुले थे और दिन के कारोबार के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए.
हालांकि बाजार बंद होने तक यह शेयर 14.31% चढ़कर 376.90 रुपये पर पहुंच गया. जबकि कुछ ही दिन पहले यह शेयर 205 रुपये पर था.
29 नवंबर को इसके शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था.
कंपनी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी की बाजार में डेब्यू 218 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी.
अब इसके शेयर 375 रुपये प्रति शेयर के पार पहुंच चुके हैं. ऐसे में निवेशकों को 19 दिनों के दौरान 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
इस कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है और कंपनी के 52 वीक का लो लेवल 205 रुपये प्रति शेयर है.
अगर किसी को आईपीओ में 1 लाख रुपये के भी शेयर मिले होंगे और वह भी तक निवेशित होगा तो उसके 1 लाख रुपये अभी 2.5 लाख रुपये हो जाते.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.