Alert: EPFO कभी नहीं करता ये काम
EPFO ने अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को अलर्ट किया है.
EPFO ने साइबर क्राइम को लेकर अपने सदस्यों को सावधान किया है.
EPFO पीएफ के रूप में कटने वाली कर्मचारियों की राशि को मैनज करता है.
साइबर अपराधी EPFO के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं.
साइबर अपराधी EPFO सदस्यों को फोन कर उनकी पर्सनल डिटेल्स मांग रहे हैं.
EPFO ने ट्वीट कर लिखा- 'फर्जी कॉल और SMS से सावधान रहें.'
EPFO कभी भी फोन, ई-मेल या सोशल मीडिया पर पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के लिए नहीं कहता.
EPFO ने अपने सदस्यों से फाइनेंसियल डिटेल्स किसी से भी शेयर नहीं करने की सलाह दी है.
साइबर अपराधी EPFO सदस्यों की पर्सनस डिटेल्स का इस्तेमाल अवैध तरीके से कर सकते हैं.