10 साल में इन म्यूचुअल फंड ने कर दिया कमाल...  960% तक का दिया बंपर रिटर्न! 

08 Jun 2024

By Business Team

10 साल के दौरान कुछ म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है.

इन दस साल के दौरान निवेशकों को म्यूचुअल फंड से  960 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.

ये आंकड़ा 16 मई 2014 से 27 मई 2024 तक के आधार पर दिया गया है. 

ईटी के मुताबिक, इस अवधि में निप्‍पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) ने सबसे ज्यादा 964 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

वही दूसरे पायदान पर एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) है जिसने 904.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) 865 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को कराया है.

665.28 फीसदी का रिटर्न कोटक एमर्जिन्ग इक्विटी फन्ड (Kotak Emerging Equity Fund) ने भी दिया है

साथ ही एच डी एफ सी मिड कैप ऑपरच्युनिटीज़ फंड ( HDFC Mid-Cap Opportunities Fund) 588.55 का मुनाफा दिया है.

इसके अलावा ईएलएसएस फंड (ELSS scheme) में  एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (SBI Long Term Equity Fund) ने  376.90 फीसदी का रिटर्न दिया है.

325.99 प्रतिशत का मुनाफा ऐक्सिस ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Axis ELSS Tax Saver Fund) ने दिया है. बता दें आपको अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें.