999 दिनों की FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों की है बढ़ोतरी.
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
नए रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट और मौजूदा रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट रिन्यूअल पर होंगी प्रभावी.
बैंक के अनुसार, FD पर नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
7 दिनों से 10 वर्षों की FD पर आम पब्लिक के लिए 4.00 से 5.25% तक का ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 4.50 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
999 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% ब्याज मिलेगा.
999 दिनों की FD पर गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
1000 दिनों से लेकर 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% की दर से ब्याज मिलेगा.