इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष (Lalit Modi) बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
कोरोना के बाद इंफ्लुएंजा और निमोनिया की गिरफ्त में आए ललित मोदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
इस हालात में हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक ललित मोदी ने आनन-फानन में बड़ा फैसला लिया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे रुचिर मोदी को उत्तराधिकारी नियुक्त करने की जानकारी दी.
ललित मोदी के बेटे Ruchir Modi अब करीब 4500 करोड़ की संपत्ति को संभालेंगे.
KK Modi फैमिली ट्रस्ट की संपत्ति बेटे रुचिर मोदी को सौंपने का ऐलान उन्होंने बीते रविवार किया गया.
Lalit Modi ने बताया कि उन्होंने ये फैसला अपनी बेटी आलिया से बात करने के बाद लिया है.
28 साल के रुचिर मोदी KK Modi Group की कई कंपनियों में अहम रोल निभा रहे हैं.
वे मोदी इंटरप्राइजेज, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, मोदी केयर, के डायरेक्टर और मोदी वेंचर के सीईओ हैं.
लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले रुचिर कई प्रोज्क्ट्स को लीड भी कर रहे हैं.
Ruchir Modi को भी अपने पिता ललित मोदी की तरह ही क्रिकेट में खासी दिलचस्पी है.
बेटी आलिया मोदी की बीते साल शादी हुई थी और वे लंदन बेस्ड इंटीरियर डिजाइन कंसल्टेंसी की सीईओ हैं.
Tax चोरी-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ललित मोदी साल 2010 में भारत छोड़कर लंदन पहुंच गया था.