02 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म ने तीन शेयरों पर अपनी राय रखी.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म SMIFS ने तीन स्टॉक- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंजीनियर्स इंडिया (EIL) और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (MRPL) पर दांव लगाने का सुझाव दिया है.
क्योंकि इन स्टॉक पर पैसा बनाने के मौके कम हैं. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक को 1-3 महीने की अवधि के लिए उनके मजबूत तकनीकी चार्ट और 55 प्रतिशत तक की बढ़त की संभावना के आधार पर चुना है.
ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1,000 रुपये स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह RIL अगले 3 से 5 सालों में 14 से 15 प्रतिशत EPS सीएजीआर हासिल करने की संभावना है.
जियो के ARPU के वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 28 तक 11-12 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, जिसे 5G और टेलिकॉम, रिटेल सेगमेंट में मजबूत वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है.
इंजीनियर्स इंडिया का शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये और इसपर खरीदें रेटिंग दी है. इंजीनियर्स इंडिया को 50-ईएमए के आसपास सपोर्ट मिलता दिख रहा है, जो 145 रुपये के स्तर पर है.
ब्रोकरेज ने कहा कि हम 200 रुपये के लक्ष्य के लिए 145-140 रुपये की कीमत सीमा में गिरावट पर इंजीनियर्स इंडिया को खरीदने की सलाह देते हैं.
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स के शेयर को भी खरीदें रेटिंग दी है. इसपर भी टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है.
मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स को 290 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से निरंतर गिरावट के बाद 100 रुपये के स्तर पर रखे गए 50-एसएमए के आसपास सपोर्ट दिख रहा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.