19 Feb, 2023 By: Business Team

6 महीने में एक लाख का निवेश बना 25 लाख, इस स्टॉक ने दिया तगड़ा रिटर्न

ईयांत्रा वेंचर्स लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न. 


पिछले 6 महीने में ईयांत्रा वेंचर्स के स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 25 लाख रुपये में बदला है.


करीब 6 महीने पहले यानी पांच सितंबर 2022 को ये स्टॉक BSEपर 3.43 रुपये पर था.

ईयांत्रा वेंचर्स के शेयर में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा और ये पांच फीसदी चढ़कर 86.15 रुपये पर क्लोज हुआ.

इस तरह पिछले छह महीने में ईयांत्रा वेंचर्स के स्टॉक की कीमत 2411.66 फीसदी बढ़ी है.

अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते और उसे होल्ड किया होता तो पैसे की वैल्यू 2411% बढ़ गई होती.

ऐसे में एक लाख रुपये का निवेश छह महीने में ही 25 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. 

इस स्टॉक में पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. एक महीने में ईयांत्रा वेंचर्स का स्टॉक 162.65 फीसदी चढ़ा है.

ईयांत्रा वेंचर्स जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की एक स्मॉल कैप कंपनी है. इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 12.41 करोड़ रुपये की है.