Facebook का कमाल, जुकरबर्ग ने झटके में कमाए 2 लाख करोड़, Bill Gates पिछड़े

05 Feb 2024

By: Business Team

अमीरों की लिस्ट (Billionaires List) में हर रोज बदलाव देखने को मिलता है और एक बार फिर सबसे बड़े अरबपतियों रैंकिंग में फेर-बदल देखने को मिला है.

फेसबुक (Facebook) के पेरेंट कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दौलत की रेस में लंबी छलांग लगाई है.

Mark Zukerberg तेज रफ्तार के साथ टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

जुकरबर्ग की दौलत में अचानक बड़ा उछाल आया है और उनकी नेटवर्थ एक झटके में 28.1 अरब डॉलर या करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है.

इस बढ़ोतरी के बाद अब मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति (Mark Zukerberg Net Worth) 170 अरब डॉलर हो गई है.

इस आंकड़े के साथ जुकरबर्ग ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है, जो फिलहाल दुनिया के पांचवें सबसे अमीर हैं.

बिल गेट्स की नेटवर्थ (Bill Gates Net Worth) 145 अरब डॉलर है और उनकी रैंकिंग एक पायदान घटी है.

मार्क जुकरबर्ग ने सिर्फ बिल गेट्स को ही पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि वे इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिलेनियर भी बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, साल 2024 में अब तक उनकी नेटवर्थ 42.4 अरब डॉलर बढ़ी है, जो किसी भी दूसरे अरबपति से कहीं ज्यादा है.

बता दें कि जुकरबर्ग 39 साल के हैं और वे महज 23 साल की उम्र में दुनिया के सबसे युवा अरबपति बन गए थे. उन्होंने 2004 में Facebook की स्थापना की थी.

उनकी संपत्ति में आए इस उछाल के पीछे भी पिछले सप्ताह Meta Inc के शेयरों आया उछाल है, 2 फरवरी ये 20.32 फीसदी उछलकर 474.99 डॉलर पर पहुंच गया था.