19th December 2022 By- Business Team

मेसी पर होगी पैसों की बरसात! इतनी है संपत्ति

वर्ल्ड कप जीतकर लियोनेल मेसी ने पूरा कर लिया अपना सपना.

मेसी दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों में से एक हैं.

मई 2021 से मई 2022 तक मेसी की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है.

मेसी ने ऑन फील्ड 75 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर कमाए हैं.

अरबों की संपत्ति के मालिक लियोनेल मेसी बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं.


मेसी की लग्जरी लाइफ का अंदाजा आलीशान घरों, प्राइवेट जेट और कार कलेक्शन से लागाया जा सकता है.

आने वाले दिनों में विश्व विजेता टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की ब्रॉन्ड वैल्यू और बढ़ सकती है.

करियर के आखिरी दौर में भी मेसी पर पैसों की बरसात देखने को मिल सकती है.


Sportskeeda के अनुसार, नवंबर 2022 तक लियोनेल मेसी की कुल नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर थी.