क्‍या आपके पास भी ये शेयर? 1 साल में 6 से 56% हुई विदेशी निवेशकों की हिस्‍सेदारी

11 May 2024

By Business Team

22 हजार करोड़ के मार्केट कैप वाली NBFC में विदेशी निवेशक लगातार हिस्‍सेदारी बढ़ा रहे हैं.

शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक कंपनी में FII की 56.06% हिस्सेदारी थी, जबकि पिछले साल सिर्फ 6.58% स्‍टेक था. 

विदेशी निवेशकों के लगातार हिस्‍सेदारी बढ़ाने से यह शेयर तेजी से ग्रोथ दर्ज कर रहा है. यह कंपनी फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस है. 

घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी 31 मार्च 2024 तक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.85% कर ली, जो मार्च 2023 में 1.04% थी. 

इस कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट में 39% की बढ़ोतरी के साथ 835.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

कंपनी का नेट प्रॉफिट हाल ही में समाप्त तिमाही (Q4FY24) में लगभग 40% बढ़कर 236.06 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 168.88 करोड़ रुपये था. 

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, फाइव-स्टार ने एक और मजबूत तिमाही की घोषणा की, जिसमें Q4FY24 का मुनाफा 40% YoY और 9% QoQ बढ़ रहा है. 

ब्रोकरेज ने 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ फाइव-स्टार पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. अभी इसके शेयर 732 रुपये पर हैं.  

कंपनी के शेयर नवंबर 2022 में शेयर बाजारों में लिस्‍ट हुए थे. 8 मई, 2024 को इश्यू के मुकाबले लगभग 58% बढ़कर 748.70 रुपये हो गया था.  

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.