बेंगलुरु में जल्द ही देश का पहला 3D कंक्रीट प्रिंटिंग टैक्निक की इस्तेमाल से तैयार पोस्ट ऑफिस सामने आ जाएगा.
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) द्वारा करीब 23 लाख रुपये की लागत से हलासुरु में कैम्ब्रिज लेआउट में इसका निर्माण किया जा रहा है.
यानी इस डाकघर को तैयार होने में सामान्य डाकघर बनाने में आने वाली औसत लागत से लगभग 30 से 40 फीसदी तक कम पैसे खर्च होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस करीब 1,000 वर्ग फुट में फैला होगा और ये करीब 45 दिनों में देश के सामने होगा.
एलएंडटी के मुताबिक, इसे निर्माण सामग्री और प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद् (BMTPC) ने मंजूरी दी है और डिजाइन IIT मद्रास ने अप्रूव्ड है.
ये डाकघर कर्नाटक की पहली सार्वजनिक इमारत होगी, जिसे '3D' प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बनाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट से कर्नाटक में बनाए जा रहे इस पोस्ट ऑफिस की झलक दिखाई है.
उनके द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में 3D पोस्ट ऑफिस के डिजाइन और अन्य हिस्सों के बारे में बताया गया है.
बायोकॉन की चेयरमैन अरबपति किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'उम्मीद है कि आने वाली चीजों का भी यही आकार होगा!'